न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। 55 वीं वाहिनी एसएसबी पिथौरागढ़ की ओर से नेपाल के साथ समन्वय बैठक की गई। इस दौरान भारत-नेपाल सीमस से तीसरे राष्ट्रीय नागरिक का दौरा, सीमा पार करने के अवैध तरीके की पहचान करना, वन्य जीव उत्पाद, दवाओं आदि की अवैध तस्करी रोकने, स्थानीय व्यापारियों और मीडिया कर्मियों के साथ बेहतर संबंध बनाने, झूलापुल पार करने वाले नागरिकों के दस्तावेजों को चेक करना आदि के बारे में चर्चा की गई। यहां कमांडेंट आशीष कुमार, एसी छिरिंग दोरजे, नेपाल के डीएसपी कृष्ण सिंह पुजारा, दीपक गिरी, डीएफओ दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!