न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। भाकपा माले के जिला सचिव गोविंद कफलिया ने धारचूला में कुछ लोगों द्वारा बाहरी व्यापारियों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है। सोमवार को जिला अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि धारचूला क्षेत्र में हुए अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ संविधान के दायरे में कार्रवाई की जा रही है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस घटना के बाद बाहरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। लोगों की दुकान बंद कराई जा रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि धारचूला में समानांतर प्रशासन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए और बाहरी व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में जन मंच संयोजक भगवान रावत भी शामिल थे।

error: Content is protected !!