पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी जाख पंत गांव में एक विशाल गुब्बारा, एंटीना, पांच मीटर तार और चार्जर पड़ा हुआ मिला है। चार्जर में चीनी भाषा में कुछ लिखा गया है। पुलिस ने सामान को जप्त कर उच्च अधिकारियों को बता दिया है गांव के महेश पंत जानवर चराने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे उन्होंने जंगल के समीप गुब्बारा, चार्जर, एंटीना और तार पड़ा हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी, ग्राम प्रधान की सूचना पर जाजरदेवल के थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने सारा सामान कब्जे में ले लिया है। कुछ समय पूर्व चीन द्वारा भारत में इस तरह के गुब्बारे जासूसी के लिए भेजे जाने का मामला भी प्रकाश में आ चुका है। पुलिस के साथ ही गुप्तचर एजेंसियां भी मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया संभवतया इस तरह के सामान मौसम की जानकारी लेने हेतु डीआरडीओ की ओर से आसमान में छोड़े जाते हैं। सामान को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!