न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ वन प्रभाग में विश्व वन्य जीव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यहां की जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग के अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने किया। मुख्य अतिथि सीडीओ नंदन कुमार और डीएफओ ने वन प्रभाग और विंग्स फाउंडेशन की ओर से लिखी गई बटरफ्लाइ ऑफ़ अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर एसडीओ ज्वाला प्रसाद ने बदल रहे जलवायु से तितलियों में पड़ रहे असर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तितलियां पर्यावरण का सूचक होती हैं। यहां रेंजर पीएस देऊपा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।