विधायक धामी की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

कार्यवाही को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक हरीश धामी की छवि धूमिल करने पर आज कांग्रेस में उबाल आ गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुनस्यारी, धारचूला में जगह जगह सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विधायक धामी विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, मालिकाना हक, आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा, पुनर्वास और भ्रष्टाचार में लिप्त दंडित किए गए अधिकारियों को धारचूला विधानसभा क्षेत्र में ना भेजे जाने आदि समस्याओं को रख रहे थे, इसी से भाजपा बौखला गई और इस तरह का कृत्य कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी की बढ़ती लोकप्रियता को इसे षड्यंत्र बताया और षड्यंत्र कारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। आज मुनस्यारी में जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा, विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह चिराल, जिला प्रवक्ता सुंदर जौहरी, धारचूला में ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र थापा, डीडीहाट में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू, तल्ला जोहार में ब्लॉक अध्यक्ष ललित बथियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने षड्यंत्र करने वालों को खिलाफ जल्द कार्रवाई न हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

error: Content is protected !!