न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारत-तिब्बत पुलिस बल मिर्थी की ओर से सिविक एक्शन प्रोगाम के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से ग्रामीणों को 30 दिनी फिटर एंड इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका समापन टूल किट और प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। सातवीं बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि बल सीमाओं की सुरक्षा के साथ सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस मौके पर संस्थान की निदेशक मीनाक्षी त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।