न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। ग्रामीण बैंक ने डिफाल्टरों के ​खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पालिका चौक के समीप एक व़्यापारी की करीब दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपप्ति को बैंक ने आज सीज कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीज किए गए भवन के अंदर एक टू व्हीलर कंपनी का शोरूम भी है। जिसमें दर्जनों दो पहिया वाहन भी है। सूत्रों के अनुसार बकाएदार ने वर्ष 2015 में 75 लाख रुपए का लोन‌ ग्रामीण बैंक की सिमलगैर शाखा से लिया था। बार-बार नोटिस देने के बाद भी लोन की रकम जमा‌ न करने पर आज बैंक ने यह कार्रवाई की है। इस बारे में बैंक के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई परंतु अधिकारीयों द्वारा बात करने से मना कर दिया गया। ग्रामीण बैंक ने अन्य बकायदारों को भी नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के बाद भी लोन का भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!