न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। हिमालय मस्तक फाउंडेशन के अध्यक्ष बसंत भट्ट ने बाहरी क्षेत्र से जिले में भारी तादाद में मिलावटी मिठाइयां पहुंचने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बाहरी क्षेत्रों से सस्ती मिठाइयां जगह जगह आपूर्ति की जा रही है इसकी शिकायत पूर्व में पुलिस विभाग को भी की गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने इसे जन स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बताते हुए मिलावटी मिठाइयों की आपूर्ति पर रोक लगाये जाने की मांग की है। उन्होंने गुरना क्षेत्र में दवा वितरण के लिए वाहन भेजने और ग्यारदेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और फार्मेसिस्ट की तैनाती किए जाने की भी मांग की है।