न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का तीन दिवसीय अभियान 3 मार्च से शुरू हो रहा है। अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की बैठक हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह पाए। डीएम ने कहा कि जिले के जो हाई रिस्क एरिया हैं उन स्थानो पर ज्यादा फोकस करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मदन बोनाल ने बताया कि अभियान के तहत शून्य से पांच साल के 37255 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है जिसके लिए ब्लाक, नगरीय क्षेत्र कुल बूथों की संख्या 632 है। इनके अलावा 13 सचल बूथ बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!