न्यूज़ इंडो नेपाल
दार्चुला। नेपाल के दार्चुला जिले में 40 वर्षीय महिला की पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुहुन ग्रामीण नगर पालिका की 40 वर्षीय दूरीदेवी क्षेत्र में चल रहे बजरी निकालने का कार्य कर रही थी इसी दौरान अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। उन्हें तत्काल दार्चुला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस निरीक्षक भंडारी ने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।