न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। बेरीनाग विकासखंड के कमदीना गांव के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़े जाने के लिए प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हयात सिंह बाफिला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव को थर्प बडेत बाफिला मोटर मार्ग से जोडे जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में गांव को सड़क से जोड़े जाने की कार्रवाई की जाएगी।