न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित एनएसएस के सात दिनी विशेष शिविर का समापन हो गया है। इस दौरान छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। यहां मुख्य अतिथि अशुवेंद, संजय सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि राधिका सेना, पार्वती कुंवर, प्रधानाचार्या कमला आर्या, हंसा धामी कमलेश बिष्ट, शहजादी गौसिया, सुकीर्ति, विनोद, निर्मला, कविता खाती, सीमा आदि मौजूद रहे।