न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। धारचूला के दाड़िमपाटा कालिका के संदीप सिंह बोरा ने डीएम को ज्ञापन सौंप जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल हर घर नल में घोटाले का आरोप लगाया है। कहा है कि ग्राम सभाओं में व्यापक स्तर पर ठेकेदारों द्वारा गड़बड़ी की गई है। कहा है कि लोगों के घरों में न तो नल लगे हैं और न ही पाइप लाइन बिछाई गई है सिर्फ कागजों में कार्य दिखाया गया है। उन्होंने मामले की विशेष जांच कराने का अनुरोध किया है।