न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत गुरुवार को विकास भवन में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इससे पूर्व सांसद बिण विकास खंड में बहुउद्श्यीय शिविर में भाग लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भी भागीदारी करेंगे।