न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। ऐतिहासिक जौलजीबी मेले में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं। मंगलवार की रात गढ़वाली लोक गायक किशन महिपाल ने साली लस्पाली त्वे मिलन मैं ऊलो लस्पा बुग्याल, हनी डांस ग्रुप मुवानी के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम पेश किए। पुष्कर दनपुरिया ने बेडू पाको बारों मासा गाने से लोगों को खूब नचाया। अनवाल, रं, गोरखा समुदाय और पंचाचूली समिति के कलाकारों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल, मेलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, सहायक मेलाधिकारी राम प्रसाद मौजूद रहे।

error: Content is protected !!