न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव जोलढूंगा में चाय बागान विकास को लेकर एक दिवसीस गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व कुमाऊँ मंडल विकास निगम अध्यक्ष रूद्र सिंह पंडा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में उत्तराखंड टी बोर्ड के जिला प्रबंधक के एस गंगोला सुपरवाइजर टीएस परिहर ने गोरीपार क्षेत्र की काश्तकारों को चाय बागान विकसित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रूद्र सिंह पंडा ने कहा कि चाय बागानों का विकास क्षेत्र में पर्यटन विकास और रोजगार सृजन में सहायक होगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अपनी भूमि में चाय बागान विकसित करने की स्वीकृति दी। गोष्ठी में ग्राम प्रधान केदार कोश्यारी बसंती जोशी विजय राणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!