न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जनपद में धनतेरस पर्व पर जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने सोने के आभूषण बर्तन इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आदि की जमकर खरीदारी की। मिट्टी के दिये,आतिशबाजी बिजली की मालाये, फूल और अन्य सजावटी सामान की बिक्री भी अच्छी रही। वाहनों की बिक्री में भी पिछले वर्ष की तुलना में इजाफा हुआ। इस वर्ष सोने के कारोबार में पिछले वर्ष की तुलना में 10% का उछाल आया। बर्तनों में तांबे और पीतल के बर्तन अधिक खरीदे गए जबकि स्टील की बिक्री कुछ कम रही। देब सिंह मैदान में लगे पटाखा बाजार में भी खूब भीड़ भाड रही। नगर के गांधी चौक शास्त्री मार्केट सुभाष चौक धर्मशाला लाइन आदि क्षेत्रों में भीड़ के चलते लोगों को चलने के लिए जगह नहीं मिल पाई। इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष कारोबार अच्छा रहा। नगर में धनतेरस की खरीदारी के लिए सुबह से ही भीड़ उमडनी शुरू हो गई थी। देर सांय तक बाजार में चहल पहल बनी रही। सुरक्षा की दृष्टि से नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। नगर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिलेभर में धनतेरस पर 12 से 15 करोड रुपए का कारोबार होने का अनुमान जताया जा रहा है।

error: Content is protected !!