न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। हवाई सेवा और बेस चिकित्सालय में पदों के स्रजन की मांग को लेकर चलाया जा रहा विधायक मयूख महर का धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। विधायक ने आंदोलन को तोड़ने के लिए प्रशासन पर साजिशें रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आंदोलन को समर्थन दे रहे युवाओं को फोन कर उनका नाम पता माता-पिता का नाम पिता पूछ कर उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि बीती रात्रि उनके क्रेशर प्लांट पर छापेमारी की गई प्रशासन को यहां कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह के हथकंडे पिथौरागढ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को इस तरह का काम करना था तो वह दिन के उजाले में करती रात को छापा मारने की क्या जरूरत आई। पहाड़ की जनता शांति के साथ-साथ रोद्र रूप दिखाना भी जानती है। इसका उदाहरण उत्तराखंड आंदोलन है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन आंदोलन को उग्र करने के लिए मजबूर ना करें। सोमवार को जाग उठा पहाड़, उत्तराखंड क्रांति दल, पूर्व सैनिक संगठन, होटल एसोसिएशन सहित तमाम संगठनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वहां पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, देवभूमि क्षत्रिय समिति के अध्यक्ष राम सिंह, देवभूमि चेंबर ऑफ कॉमर्स उत्तराखंड के पवन जोशी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हरिदत्त कापड़ी, आप के गोविंद सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।