न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कालिका धारचूला निवासी सुरेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने आर्मी पर्सन बनकर सोशल मीडिया में स्कूटी बेचने संबंधी पोस्ट डाली थी जिसको खरीदने को लेकर उन्होंने लगभग 50 हजार रुपये भेज दिये। उन्हें न तो स्कूटी मिली और न ही पैसे वापस मिले। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर पुलिस व साईबर सैल टीम ने जांच कर शिकायतकर्ता की धनराशि उसके खाते में वापस दिलायी।