न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़।, कनालीछीना निवासी दिनेश कोहली को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उत्तराखंड में महिलाओं की राजनीतिक चेतना एवं सहभागिता पिथौरागढ़ जनपद के विशेष संदर्भ में विषय पर उन्होंने अपना शोध कार्य पूरा किया। उन्होंने अपना शोध कार्य महाविद्यालय पिथौरागढ़ में राजनीति विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मुन्नी पाठक के निर्देशन में किया। वर्तमान में नारायण नगर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत दिनेश ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता धर्मपत्नी गुरुजनों को दिया है। पीएचडी की उपाधि मिलने पर उन्हें तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है।