न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन पर जिले के विकास का 12 सूत्रीय मांगपत्र देगा। समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में इन मांगों को रखा। उन्होंने जिले में पलायन को रोकने के लिए रामेश्वर घाट के पास स्थानीय उत्पाद व मवेशियों का व्यापार केंद्र खोलने, चंडाक व थल केदार को रोपवे से जोड़ने, टनकपुर पिथौरागढ़ रेलवे लाइन का काम शुरू करने, आदि कैलाश, ओम पर्वत व पाताल भुवनेश्वर को अच्छी सड़क से जोड़ते हुए पिथौरागढ़ में जड़ी बूटी के भंडार हेतु आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र खोलने, पिथौरागढ़ पंतनगर दिल्ली विमान सेवा के साथ ही एयर एंबुलेंस की तैनाती करने, जिले की गुफाओं को एक साथ जोड़ते हुए रिंग रोड बनाने, आदि कैलाश और मानसरोवर यात्रा को शुरू करने, जसूली देवी सौक्यान के नाम से सड़क का नाम, मूर्ति व धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार करने, ठाकुर दान सिंह मालदार के नाम से चौक का नाम रखने, यूपीएससी का सेंटर पिथौरागढ़ में बनाने और पद्म विभूषण से नवाजे गए खड़क सिंह बल्दिया के नाम से सड़क का नाम रखना की मांग की। पत्रकार वार्ता में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधर सिंह बिष्ट, समाजसेवी विनोद कार्की, पूर्व सैनिक नारायण सोराड़ी, दिलीप सिंह बल्दिया, कैप्टन गणेश सिंह बिष्ट, केदार सेठी, राजेंद्र खनका और नरेंद्र गुरुंग आदि मौजूद रहे। उन्होंने मांग पत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी भेजा दिया है।