न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली एवं निदेशक, महिला कल्याण उत्तराखण्ड के निर्देश पर एएचटीयू टीम पिथौरागढ़ ने प्रोबेशन विभाग, कार्ड संस्था एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर रई, जाजरदेवल, नैनी-सैनी, बिण, चण्डाक एवं पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत सड़क पर रहने वाले, भीख मांगने वाले, स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की। उन्हें भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम से मुक्त होकर शिक्षा की ओर अग्रसर होने को प्रेरित कर शिक्षा के महत्व को समझाया।

error: Content is protected !!