न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। भारत एवं नेपाल की सीमा पर काली नदी के तट पर बसे झूलाघाट कस्बे में माता महेशानी का मंदिर वर्षों पुराना है मान्यताओं के अनुसार मंदिर में सच्ची मुराद लेकर आने वाले व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में आस्था रखने वाले लोग भारत में ही नहीं अपितु नेपाल में भी हैं। जब भी कभी मंदिर के श्रंगार की बात होती है तो लोग स्वेच्छा से बिना कहे सहयोग देते हैं इन दिनों आने वाले नवरात्र के लिए आपसी सहयोग से मंदिर में टाइल बिछाने, मरम्मत के साथ ही रंग रोशन का कार्य भी चल रहा है जिसमें माता पर अटूट विश्वास रखने वाले देश विदेश में रह रहे दर्जनों भक्त खुले मन से सहयोग कर रहे हैं। बहुत जल्द माता मशानी का दरबार नए रुप में दिखाई देने लगेगा।

error: Content is protected !!