न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। चंपावत जिले के टनकपुर में आयोजित तीन दिवसीय राफ्टिंग एवं एंगलिंग मीट के अंतर्गत बुधवार देर सायं नायकगोठ के किरोड़ा रोखड़ में आयोजित एंग्लिंग राफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन किया गया इस दौरान प्रसिद्ध फ्यूजन गायक संकल्प खेतवाल की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक कुमाऊनी गढ़वाली गाने गाए।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडेय एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पर्यटन विभाग से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्वनी पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एरो एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। पंचेश्वर को एंग्लिंग केंद्र बनाया जा रहा है। जहां युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। प्रदेश में युवाओं को निशुल्क साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।