न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नैनीपातल में कूड़ा डालने को लेकर हुये विरोध के बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी है ,जिला पंचायत के कार्य कर भी रही है, लेकिन कूडा निस्तारण करने के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। नगर पालिका के डंपिंग जोन में कूड़ा डालने पर इसका विरोध हो रहा है ऐसे में जिला पंचायत के समक्ष कूडा निस्तारण की समस्या खड़ी हो गई है उन्होंने प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से जिला पंचायत को डंपीग जोन हेतु जगह उपलब्ध कराने को कहा है।